"निज भाषा उन्नति अहै , सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के , मिटत न हिय को सूल ।"
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर का हिंदी विभाग विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहा है। हिंदी विभाग पाठ्यक्रम प्रशिक्षण के अलावा विद्यार्थियों के बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए सतत् प्रतिबद्ध है। पाठ्यक्रम के बीच संतुलन कायम करते हुए हम एक और विद्यार्थियों को समाज और समाज में घट रही घटनाओं के प्रति जागरुक करते हैं। साथ ही तर्कसंगत सोच, नैतिक मूल्य और समग्र संस्कृति की ओर उन्मुख शैक्षणिक वातावरण विकसित करने केलिए प्रतिबद्ध हैं। हिंदी हमारीअपनी भाषा है जो अपनेपन की भावना पैदा करती है। यह भाषा हमेशा अन्य भाषाओं के साथ सहभाव ,समभाव और समन्वय पूर्ण समावेश की पक्षधर रही है।
विभागीय रूपरेखा
महाविद्यालय में हिंदी विभाग की स्थापना सन् 1996 में हुई। इस समय से स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम को पढ़ाने का प्रावधान शुरू हुआ। इसके तहत् साहित्यिक हिंदी, तकनीकी हिंदी तथा हिंदी भाषा के विभिन्न रूपों से सुपरिचित करवाने हेतु इस विषय को पढ़ाने की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाती है। हिंदी विभाग के अंतर्गत वर्ष 2023 से स्नातकोत्तर की कक्षाओं की शुरुआत की गई है।
विभागीय दृष्टि
छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना। जीवन के सुचारू संचालन हेतु छात्रों को प्रत्येक प्रकार के परामर्श देना। छात्रों को आदर्शवादी मानव, सच्चे समाजसेवी, कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने को प्रोत्साहित करना। आधारभूत पुस्तक अध्ययन के लिए प्रेरित करना।
हिंदी विभाग हिंदी भाषा के उत्थान, पठन-पाठन तथा बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सदैव कटिबद्ध है तत्पर है। इसका एक ही लक्ष्य है-विद्यार्थी पढ़ें ,सीखें और आगे बढ़ें।